दांत निकालने के बाद की देखभाल, क्या खाएं ? Instructions after tooth removal or tooth extraction. By best dental clinic in Jaipur, India : Mittal Dental Clinic
दांत निकालने के बाद की देखभाल, क्या खाएं ? Instructions after tooth removal or tooth extraction. By best dental clinic in Jaipur, India : Mittal Dental Clinic
दाँत निकालने के बाद खाली जगह पर एक औषधियुक्त रुई का फोआ लगाया गया है इसे आधा घंटा दबा के रखे और थूक को गटकते रहे ध्यान रहे कि बार बार थूके नहीं और ना ही थूक को मुँह में इकट्ठा करे
Avoid spitting after tooth removal
आधा घंटा पश्चात रुई के फोआ को धीरे धीरे से निकाल दे पर ध्यान रहे कि आज थूकना या कुल्ला नहीं करना है
keep gauge pack for 30 min
(बार बार थूकने से खून का थक्का हट जाता है और ब्लीडिंग हो सकती है )
आज खाने में ठंडा और मुलायम खाना खाना है जैसे दलिया, खिचड़ी, चावल,हलुआ, श्री खंड, आइसक्रीम,जूस आदि गरम खाद्य पदार्थ नहीं ले जैसे गरम चाय, सोडा भी नहीं लेना है और ध्यान रहे की चुस्की(स्ट्रॉ) का प्रयोग नहीं करना ह
अति महत्वपूर्ण: नीचे की दाढ़ निकालने के बाद उस तरफ का होंठ 2-4 घंटे तक सुन्न रहता है इस समय सावधानी रखे की आप खाना खाते समय नीचे के होंठ को न चबा जाए
आज रात को ब्रश नहीं करना है खाने के बाद सिर्फ हल्का कुल्ला करे
avoid tooth brushing on day of extraction
आज बाहर से बर्फ का सेक करे हर दो घंटे में दस मिनट के लिए
apply ice pack after tooth extraction
आज व्यायाम या भाग दौड़ न करे आराम करे
take rest after tooth removal
सोने से पहले दवाइयाँ लेना ना भूले
Take all medicines properly and timely
दवाई लेने से पहले जाँच ले की आपको किसी दवाई से एलर्जी तो नहीं है अगर किसी दवाई से एलर्जी है तो क्लिनिक पर सम्पर्क करके दूसरी दवाई लिखवा लीजिए
Allergy symptoms
दवाई लेते समय साथ दिए गए निर्देशों का पालन करे
कोई दवाई माफिक ना आये या दवा लेने से खुजली या दाने हो जाये तो उसे क्लिनिक पर सम्पर्क करके बदलवा लीजिए
कृपया अपनी दवाई का पूरा कोर्स ले आराम आ जाने पर बीच में बन्द ना करे
इन दवाइयों के साथ आपकी बाकी दवाइयाँ भी चालू रखे जैसे ब्लड प्रेशर की, डाइबिटीज़ की दवाई आदि
अगर आपको लगता है कि हल्की ब्लीडिंग चालू है तो दाँत निकालने वाली जगह पुन: रुई का फोहा लगा कर दबा ले और सो जाए या आराम करे बार बार थूके नहीं
Dont spit again and again
दाँत निकालने के अगले दिन से थोड़ी सूजन आ सकती है अगर दाँत ऑपरेशन करके निकाला गया है जैसे अक्ल दाढ़ तो सूजन ज्यादा आती है घबराये नहीं यह सामान्य है और सूजन 4-5 दिन में स्वत: कम हो जाएगी
अगले दिन से बर्फ का शेक ना करे सिर्फ गुनगुने पानी से कुल्ला करे एक दिन में 5-6 बार पुरे गिलास पानी से अगले सात दिन तक
गुनगुने पानी में एक चुटकी नमक या 5 ml माउथवाश मिला सकते है
warm saline rinses from next day of tooth removal
अगर ऑपरेशन से दाँत निकाला गया है तो मुँह खोलने में तकलीफ हो सकती है घबराये नहीं यह भी सामान्य है मुँह खोलने की हल्की कोशिश करे साधारणतया पूरा मुँह खुलने में 2-3 हफ्ते लगते है
perform mouth opening exercise after surgical tooth removal
दाँत निकालने के अगले दिन से नार्मल खाना खा सकते है अगर दर्द हो तो मुलायम खाना खाए अगले दिन से गरम ठंडे या मिर्च मसले का कोई परहेज नहीं है
दाँत निकालने के अगले दिन से ब्रशिंग कर सकते है घाव के ऊपर सावधानी से हल्के साथ से ब्रश करे
अगर दर्द या सूजन असामान्य रूप से बढ़े तो क्लिनिक पर सम्पर्क करे
अगर आपके गलने वाले टाँके लगाए गए है तो तो उनको निकालने की जरूरत नहीं होती पर अगर टाँके गलने वाले नहीं है तो उन्हें 7-8 दिन में निकलवाए
अति महत्वपूर्ण तीन दिन तक धूम्रपान कतई ना करे
किसी भी प्रकार की तकलीफ या संचय होने पर बहीचक क्लिनिक पर सम्पर्क करे
फोन नम्बर 0141-2811101, Emergency No. : 9828341051
सामान्यत दाँत निकालने के बाद उसी समय, तुरंत दन्त इम्प्लान्ट लगाया जा सकता है दन्त इम्प्लान्ट लगाने की संभावना एवं इसके फायदे की जानकारी के लिए क्लिनिक पर सम्पर्क करे
Dental implant can be done at the time of tooth removal